ब्रेकिंग जशपुर- पुलीस का वर्दी पहनकर घूमता था कलेक्टर ऑफिस में,मतस्य विभाग के महिला को नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिए 2 लाख…

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला कलेक्टर ऑफिस में सशस्त्र बल जवान का वर्दी पहनकर नौकरी लगाने के नाम पर महिला से  दो लाख रुपये ठगी करने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़िता के शिकायत पर फर्जी पुलिसवाला आरोपी पुन्नी लाल अनन्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जशपुर सिटीकोतवाली थाना में प्रार्थिया सीमा बाई जो सोनकयारी चौकी क्षेत्र के झारगांव की रहने वाली है ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अगस्त 2025 को अपने किसी काम से जशपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस गई थी. वहीं इसकी मुलाकात आरोपी पुन्नी अनंत से हुई जो पुलिस के वर्दी में था। आरोपी ने पीड़िता को बताया कि मैं बिलासपुर का रहने वाला हु और किसी काम से जशपुर आया हु, मेरा पहचान ऊपर तक है मैं तुम्हारा नौकरी मतस्य विभाग में लगवा सकता हु जिससे प्रार्थिया आरोपी के झांसे में आ गई और 4 लाख रुपए का मांग किया। पीड़ता ने आरोपी को 2 लाख रुपए दिए उसके बाद फोन से इनका बातचीत होता रहा। कुछ दिन बाद प्रार्थिया के भतीजे को डेटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी देने के नाम पर तीन लाख रुपए का मांग करने लगा। और दोनों की जल्द नौकरी का जवाईनिग लेटर मिलने की बात कह इनका ओरिजनल मार्कशीट, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज रख लिया। कुछ दिन बाद जब नौकरी नही लगा तो प्रार्थिया को ठगे जाने का अहसास हुआ। जिस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के शिकायत पर बीएनएस की धारा 318(2), 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

-->