बगीचा विकासखण्ड में एचडीएफसी–एचआरडीपी परियोजना का शुभारंभ…

जशपुर/बगीचा 17 दिसंबर 2025 – जशपुर जिले का बगीचा विकासखण्ड में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एचडीएफसी–एचआरडीपी परियोजना का शुभारंभ 17 दिसंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित व्यास, कलेक्टर जशपुर रहे।

इस अवसर पर प्रदीप राठिया (एसडीएम बगीचा), विनोद सिंह (सीईओ, जनपद पंचायत बगीचा), प्रशांत बर्मन (सीएसआर मैनेजर, एचडीएफसी बैंक), उत्तम विश्वास (ब्रांच मैनेजर, एचडीएफसी बैंक बगीचा), आशीष त्रिपाठी (प्रोग्राम मैनेजर, सृजन) सृजन संस्था की टीम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 20 ग्रामों से 250 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। समुदाय के सदस्यों ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत आजीविका, सिंचाई, कृषि विविधीकरण, पशु स्वास्थ्य सेवाओं, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा शिक्षा में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया।

प्रशांत बर्मन, सीएसआर मैनेजर, एचडीएफसी बैंक ने परिवर्तन कार्यक्रम के समग्र प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका, सामुदायिक संस्थाओं को सशक्त बनाने, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने सृजन संस्था एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

सृजन टीम द्वारा परियोजना की समग्र विकास रणनीति एवं भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कृषि विभाग एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के प्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं एवं अभिसरण की संभावनाओं की जानकारी दी।

अपने संबोधन में कलेक्टर रोहित व्यास ने परियोजना के प्रथम चरण में सृजन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से भविष्य में भी पूर्ण सहयोग एवं विभागीय अभिसरण सुनिश्चित किया जाएगा।

-->