जशपुर जिले में नाबालिक 10वी की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में लपरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बड़ी करवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।
जिले के एसएसपी शशिमोहन सिंह द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक थाना कोतवाली इंचार्च आशीष तिवारी के द्वारा पीड़ित छात्रा के साथ हुई घटना की एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई और इसी आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। बता दें कि छात्रावास में रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही आदिवासी छात्रा से शिक्षक गिरघारी यादव घरेलू काम करवाता था। बाद में उसकी नियत खराब हो गयी और उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया । पीड़ित छात्रा आरोपी शिक्षक के घर से भाग कर सी डब्लू सी संस्था को शिक्षक गिरधारी यादव की करतूत बयां कर देती है उसके बाद शुक्रवार की शाम इस मामले में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गया ।
इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध कायम करने में जान बूझकर देरी की जिसके चलते आरोपी को फरार होने का मौका मिल गया । सोशल मीडिया और मीडिया में यह मामला जैसे ही तूल पकड़ा एसएसपी शशिमोहन सिंह ने टीआई कोतवाली को सस्पेंड कर दिया।
