ब्रेकिंग जशपुर – वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की करवाई, पिकप वाहन से भरा अवैध लकड़ी किया जप्त…

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अतंर्गत अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की है। पुलिस व वन विभाग की टीम ने पंगसुवा झक्करपुर क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्त के दौरान एक लावारिस पिकअप वाहन से शीसो इमारती लकड़ी जब्त की गई है। दरअसल, बीते दिन ग्राम झक्करपुर के आसपास पुलिस व वन विभाग की गश्त के दौरान टीम को पिकअप वाहन पीले रंग के प्लास्टिक से ढका हुआ संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। जब वाहन की जांच की गई तो उसमें लकड़ी लोड पाई गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करने पर लकड़ी के शीसो इमारती लकड़ी होने की जानकारी मिली। इसके बाद पिकअप वाहन सहित उसमें भरी 07 नग लकड़ी को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना लाया गया।
वन एसडीओ के एस. कंवर ने बताया कि जब्त लकड़ी की मात्रा लगभग 3 घन मीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल लकड़ी का मालिक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में छत्तीसगढ़ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन पर आगे भी सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगा।

-->