बगीचा – 14 सितंबर तेज डायग्नोस्टिक एंड फिरदौसी हॉस्पिटल बगीचा में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में ईलाज सुविधा उपलब्ध।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का बगीचा में पहली बार भव्य एवं अत्याधुनिक उपकरणों से होगा ईलाज की सुविधा। अब छोटी बड़ी बीमारी के ईलाज एवं जांच के लिए बड़े शहर जाने की आवश्यकता नही आपके अपने बगीचा शहर में तहसील चौक के पास तेज डायग्नोस्टिक एंड फिरदौसी हॉस्पिटल में 14 सितंबर से प्रतिदिन स्पेसलिस्ट डॉक्टर आपकी सुविधा वे लिए उपलब्ध रहेंगे। जहाँ ईलाज एवं जाँच की सुविधा उपलब्ध होंगी।

किसी भी प्रकार की जानकारी एवं ईलाज संबंधी पूछताछ के लिये इस नम्बर 9329456113, 8305756113, 7000289485, 9826183780, 7000619700 पर सम्पर्क करें।

सरगुजा संभाग के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ फैजुल हसन फिरदौसी अब बगीचा में उपलब्ध रहेंगे। इन रोगों का जैसे पित्त पथरी,हाइड्रोसील, किडनी में पथरी, एंडोस्कोपी, हार्निया, गर्भाशय में गांठ(ट्यूमर), अपेंडिक्स, पाइल्स रोगों का अत्यधुनिक उपचार उपलब्ध रहेगा।

महिला संबंधी रोगों के उपचार के लिए डॉ अमरीन फिरदौसी उपलब्ध रहेंगे जो महिलाओं की समस्याएं जैसे PCOD, फाइब्राइड,UTI, मासिक धर्म की दिक्कतें, मोटापा, थायराइड, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, फैटी लिवर, किडनी की समस्या, मुहांसे, बाल झड़ना, एलर्जी, सफेद दाग, वजन कम करना, एसिडिटी, कब्ज, स्टोन जैसी दिक्कतों में आहार सलाह एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्राकृतिक औऱ होम्योपैथिक इलाज किया जायेगा।

डॉ अमीन फिरदौसी द्वारा एलर्जी, खाँसी-जुकाम, टॉन्सिलाइटिस, किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, बार बार होने वाला UTI, डायबिटीज न्यूरोपैथी, ब्लड प्रेशर, उच्च कोलेस्ट्रॉल, आर्थराइटिस, फ्रोजन शोल्डर, साइटिका, पीठ दर्द, त्वजा रोग, एक्जिमा, पुराने दर्द, बच्चों में बिस्तर गीला करने की समस्या, चेचक व डेंगू से बचाव हेतु प्रिंवेटिव डोज एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु प्राकृतिक उपचार किया जायेगा।

-->