मानवता की मिसाल:- साहू समाज ने सड़क हादसे में बुरी तरह से पीड़ित युवती के लिए बढ़ाया मदद का हाथ,घर पहुंच आर्थिक मदद कर हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा….

जशपुर जिले का साहू समाज ने मानवता की मिसाल पेश किया है। सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल गरीब परिवार की युवती अनिमा सोनवानी का हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। औऱ उनके निवास पर पहुंचकर आर्थिक सहयोग करते हुए राशन और कम्बल दिए। परिजनों ने साहू समाज का आभार जताया।

बता दे कि माह दिसम्बर को बगीचा जनपद के सामने एक सड़क हादसे में कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती अनिमा सोनवानी बुरी तरह से घायल हो गई। जिसमें अनिमा का हाथ और पैर टूट गया है जिनका कपड़ा व्यवसायी प्रकाश जैन जी ने उपचार करवाकर अस्पताल का पूरा खर्चा उठाया, डॉक्टरों ने अनिमा को बेड रेस्ट करने का सलाह दिया है जिसमे काफी लंबा समय लगेगा ऐसे में आर्थिक तंगी के बीज परिजन घर में ही सेवा कर रही है। इस बात की जानकारी मिलते ही साहू समाज ने मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को 20 हजार नगद,राशन और कम्बल देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस बात को लेकर पीड़ित परिवार ने साहू समाज को आभार जताया और सरकार से आर्थिक सहयोग करने मदद की गुहार लगाई है।

जिलाध्यक्ष साहू समाज सुरेंद्र गुप्ता के पहल पर आज आर्थिक रूप से कमजोर सड़क हादसे के शिकार हुई अनिमा सोनवानी जिनका हाथ और पैर टूट जाने से घर मे बेड रेस्ट पर है उनको हर सम्भव आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया।

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता महामंत्री रामनिवास गुप्ता, कोषाध्यक्ष परमानंद गुप्ता, पवन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, श्रीराम गुप्ता और मनोज सोनू गुप्ता,अरुण गुप्ता भीतघरा,श्याम नाथ गुप्ता जी कुरडेग,अनिल गुप्ता झिक्की मौजूद रहे।

-->